ताज़ा खबर

शहीदो के गाँव में खूब दिखी आजादी का जश्न

शेरपुर:स्वतंत्रता दिवस ,रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर लोगों ने हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ स्वतंत्रता दिवस को मनाया। युवावों के साथ ही छोटे बच्चों में उत्साह दिखा। लोगों ने धर्म से पहले राष्ट्र को प्राथमिकता देते हुवे देश की स्वत्रंत्रता को प्रथम स्थान दिया। विभिन्न स्कूलों में भी संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये गए एवं मिठाइयां वितरित की गई।

इसी क्रम में आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय लोक गीत प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों के साथ ही विद्यालय के प्रबंधक पदुम बिहारी राय, प्रधानाचार्य रमेश राय के साथ ही ग्रामवासी राजेश राय’ बागी’,डॉ आलोक राय, सरतुंजय राय(बब्बन)डॉ ओम प्रकाश राय, सतेन्द्र राय,रामव्यास मिश्र आदि के साथ ही विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

पशुपति राय इंटर कालेज शेरपुर कलाँ के अनुसार –

पशुपति राय इण्टर कॉलेज शेरपुर कलां में स्वतंत्रता दिवस का छात्र-छात्राओं के द्रारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया।साथ ही रक्षाबन्धन के शुभ त्योहार पर छात्राओं ने छात्रों को राखी बाधंकर जश्न मनाया।इसके पूर्व झंडारोहण प्रबन्धक अजय शंकर राय,व्यवस्थापक जयशंकर राय ,प्रधानाचार्य अनूप सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम का अध्यक्षा सचितानन्द राय ने किया। इस मौके पर सतीश राय, विभा राय, सुशील राय, दीक्षा राय , प्रमोद राय, सत्यम उपाध्याय,सुनील यादव , अजीत यादव, कृष्ण कुमार राय, विद्यासागर उपाध्याय संचालन शिक्षक देवचन्द्र ने किया।

उच्च प्राथमिक विधालय शेरपुर खुर्द आजादी की 73वीं वर्षगांठ बड़ी धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।विधालय के प्रधानाचार्य हेमनाथ राय ने प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया,तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। जय हिंद एवं भारत माता की जयघोष से पूराविद्यालय प्रांगण गुंजायमान रहा ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा आदि गीतों की संगीतमय प्रस्तुति की गई । इस पावन पर्व विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।आपसभी को विद्यालय परिवार स्वतंत्रता दिवस की बधाई पेश करता है

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भावरकोल ब्लाक अंतर्गत शेर पुर कला के प्राथमिक विद्यालय शेर पुर कला प्रथम पर प्राधानाचार्य सुरेश राय के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए पुर्व माध्यमिक विद्यालय शेर पुर के प्राधानाचार्य शैलेश कुमार राय के द्वारा ध्वजारोहण का कार्य किया गया, तत्पश्चात वंदना, काजल व मुस्कान इत्यादि बच्चियों के द्वारा सरस्वती मां की वंदना गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई , इसके बाद काजल व मुस्कान के द्वारा राधे-कृष्ण की प्रस्तुति की गई, जिस पर वहाँ पर उपस्थित जनता के द्वारा खुब आन्नद लिया गया तथा बच्चों के कला पर प्रशंन्न होकर हौसला बढ़ाने का किया गया। राधा कृष्ण की जोड़ी की प्रस्तुति देखकर वहाँ उपस्थित जनता सभी भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम में उपस्थित सहायक अध्यापक बाला राय, प्रियंका राय शिक्षा मित्र की जिला अध्यक्ष डिम्पल राय सबिता राय कौशल्या उपाध्याय कमलेश आभा, माया व संतोष इत्यादि गांव की सम्मानित जनता उपस्थित रही प्राधानाचार्य के द्वारा आये हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

अष्ठ शहीदो की कुर्बानी वाली धरती शेरपुर में शहीद पार्क में नौजवानों ने झंडारोहण क्षेत्र पंचायत सदस्य राघवेंद्र उपाध्धाय बुचू के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर खूब नौजवानों ने देशप्रेम का नारा लगाया।इस मौके पर आपस में मिठाई खाकर मुँह मीठा किया।

शहीद संस्मरण इंटर कालेज के प्रधानचार्य राकेश कुमार श्रीवास्तव के द्रारा झंडारोहण किया गया।विधालय के सभी शिक्षक सहित छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री ने इस मौके पर विधालय परिसर में पौधारोपण किया

डीएवी पब्लिक शेरपुर खुर्द में झंडारोहण विधालय के प्रधानाचार्य मिथलेश राय ने किया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत,भाषण देकर लोगो को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।