गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

श्री रामचंद्र फाउंडेशन ने मकर संक्रांति के पर्व पर किया अन्न व वस्त्र का वितरण

गाजीपुर: श्री रामचंद्र फाउंडेशन स्टेशन रोड के तत्वावधान में ब्रेक फ़्री डांस एंड म्यूजिक क्लासेज की टीम के द्वारा मकर सक्रांति के अवसर पर ददरी घाट , नवापुरा घाट , चीतनाथ घाट व अन्य स्थानो पर गरीबों में वस्त्र व अन्न वितरण किया गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के संयोजक अरुण कुमार राय के साथ अमित सैनी, अश्वनी, शुभम आर्या , आकाश अन्य  लोग उपस्थित रहे ।।