भांवरकोल। संवाददाता
14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर परिसर में कैंडिल मार्च निकालकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्कूल के निदेशक नवीन कुमार राय ने बताया कि अपने प्राणों की आहुति देने वालों को कभी भूलना नहीं चाहिए। अपने देश की संस्कृति को भी कभी नहीं भूले। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय ,माधव सरकार ,सतीश गुप्ता ,यूसुफ ,सईदा ,दीपमाला ,अभयनारायन ,पंचम राय , रेनु ,संजू ,संजय ,रजनीकांत आदि लोग उपस्थित थे।