विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चो की प्रतिभा में निखार आयेगी: कुलपति डॉ0 जेoएसoपीo
करीमुद्दीनपुर: क्षेत्र डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाये थे।
इसका उद्दघाटन मुख्य अतिथि जेपी विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश के कुलपति डॉ0 जेoएसoपीo राय ने किया। इस अवसर पर डॉ0 जेoएसoपीo ने बच्चों द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडल की सराहना की।उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार होगा।
आज विज्ञान का युग है और विद्यार्थियों की इसमें रुचि उसमें आगे बढ़ने में सहायक साबित होगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।जिसमे हाइड्रोलिक क्रेन, मैजिकल बॉक्स,मंगलयान,टेम्पल ,अस्पताल,लाइब्रेरी,विंड टरबाइन,रेन वाटर टरबाइन,ग्रीन हाउस,ग्लोबल वार्मिंग,मानचित्र,फ़ोटो गैलरी,ऑक्टोपस, लैंप, सोलर सिस्टम,पेन स्टैण्ड, स्नो मेन, न्वाइस पालिशन, हाइड्रो इलेक्ट्रिक
आदि प्रदर्शनी लगाई गई थी।
इस मौके पर निदेशक हर्ष राय ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर रचानात्मक शैली का विकास करना है।साथ ही वैज्ञानिक उत्सुकता बढ़ाना और उनके अंदर आत्मविश्वास को मजबूत करना और कुछ नया करने के लिए उन्हें प्रेरित करना है। इसके पूर्व स्कूल द्रारा सभी आंगतुकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर नवीन सिंह निदेशक , सनबीम स्कूल, ग़ाजीपुर , डा० व्यासमुनि राय , अखण्ड राय निदेशक , डालिम्स सनबीम स्कूल , ग़ाजीपुर , वरुण सिंह निदेशक , रिवरडेल स्कूल , मुहम्मदाबाद , अभिषेक राय निदेशक , ब्रांडवे स्कूल , नाहिद नेहाल खान निदेशक , ऐ के इंटरनेशनल स्कूल , मुहम्मदाबाद , मुक्तिनाथ राय निदेशक, रेड रोज़ , बसनिया, रणजीत सिंह प्रिंसिपल ,जैपुरिया स्कूल , रसड़ा, अजय सिंह प्रिंसिपल , डालिम्स दिलदारनगर , आशीष प्रधान प्रिंसिपल , डालिम्स ग़ाजीपुर , पुनीत प्रतिनिधी पी०आर० इंटरनेशनल स्कूल , करीमद्दीनपुर, राजेश गिरी,यशवंत सिंह राजेश राय पप्पू, गुरुचरण सिंह, श्याम बहादुर राय, मिंकू राय, अमित राय, विकास राय आदि लोग थे
अजय कुमार यादव की रिपोर्ट