गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक राष्ट्रीय शिक्षा/रोजगार

समाजसेवी मीरा राय का नेक पहल

गाजीपुर:नगर के शास्त्रीनगर स्थित समर्पण संस्थान में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया गया। इस दौरान समाजसेवी मीरा राय के हाथों आधा दर्जन दिव्यांग महिलाओं व लड़कियों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। यह संस्था हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों का सम्मान करती है।

मुख्य अतिथि मीरा ने कहा कि समर्पण संस्था की संचालक सविता सिंह पिछले 20 वर्ष से दिव्यांगों को शिक्षित-प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम करती आ रही हैं। यह संस्था पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का समाधान कराने के साथ उन्हें समाज में सम्मान दिलाने के लिए भी काम कर रही है। सविता सिंह का प्रयास सराहनीय है।