ताज़ा खबर

जिला अस्पताल गोरा बाजार एवं ट्रामा सेंटर मोहम्मबाद पर चलेगा टीकाकरण अभियान

ग़ाज़ीपुर,15 मार्च 22,

कोविड-19 जो महामारी के रूप में पूरे विश्व के सामने आया। उसका सामना भारत सहित पूरे विश्व में प्रत्येक नागरिकों ने किया। इस महामारी से बचाव के लिए सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया। जिसमें सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर ,उसके पश्चात 45 प्लस के नागरिक और अंत में 18 प्लस के युवाओ का टीकाकरण कराया गया। जिसका असर देखने को मिला कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोविड-19 से लोग प्रभावित नहीं हुए। वही अब सरकार ने 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के लोगों के लिए भी टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रही है। जिसको लेकर जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली गई हैं। जिसको लेकर 16 मार्च बुधवार को जनपद के जिला पुरुष अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर मोहमदाबाद पर 12 से 14 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इस अभियान के लिए शासन ने 153354 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शासन ने निर्णय लिया है कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण(कार्वी वैक्स) कराया जाए। साथ ही साथ प्रदेश के सीनियर सिटीजन यानी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज भी दिया जाए जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो।

उन्होंने बताया कि जनपद में 16 मार्च बुधवार को मुख्य रूप से दो जगहों पर 12 से 14 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें जिला पुरुष अस्पताल गोरा बाजार एवं ट्रामा सेंटर मोहमदाबाद शामिल है। उन्होंने बताया कि आगामी छुट्टियों को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है। छुट्टियों के बाद टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान बनाकर ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह अभियान शुरू किया जाएगा।

चिकित्सा अधीक्षक मोहमदाबाद डॉ आशीष राय ने बताया कि उनके ब्लॉक में ट्रामा सेंटर पर 12 से 14 आयु वर्ग के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा। जिसके लिए मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई हैं। साथ ही इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा किया जाएगा। जो नारी सशक्तिकरण को समर्पित होगा।

आंकड़ों की अगर हम बात करें तो जनपद में प्रथम डोज से 2840697 लोग और दूसरे डोज से 2085628 लोग टीकाकरण से आच्छादित किए जा चुके हैं। साथ ही 30991 लोगों ने बूस्टर डोज भी लगवाया।

शुरू होने वाले इस अभियान के लिए बाराचवर 8640, भदौरा 10079,बिरनो 7022, देवकली 9573, गोड़उर 8086, जखनिया 9385, करंडा 6098, कासिमाबाद 10993, मनिहारी 9195, मरदह 7890, मिर्जापुर 9569, मोहम्मदाबाद 10994 ,रेवतीपुर 7633, सैदपुर 10998, सुभाकरपूर 8894, जमानिया 12516 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य शासन के द्वारा निर्धारित किया गया है।