गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

डालिम्स सनबीम स्कूल गाँधीनगर में माइक्रोसाफ़्ट इंजीo अभिनव द्वारा बच्चों का काउंसलिंग सत्र सम्पन्न

मुहम्मदाबाद क्षेत्र के प्रतिष्ठित सी॰बी॰एस॰ई॰ द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल , गाँधीनगर में बच्चों हेतु एक कैरीयर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया ।कैरीयर काउंसलिंग सत्र में मुख्य वक्ता विश्व की प्रतिष्ठित साफ़्टवेर कम्पनी माइक्रोसाफ़्ट में इंजीनियर पद पर कार्यरत अभिनव त्रिपाठी थे ।

उन्होंने कहा की एक लक्ष्य बनाए एवं उसको प्राप्त करने हेतु सभी सम्भव प्रयास करे ।आप अवश्य सफल होंगे । जिस भी विषय मे आपकी रुचि हो उसी विषय में अपना भविष्य तलाशें , आप के सफलता की संभावन अधिक रहेगी।अंत में उन्होंने बच्चों से भी सवाल जवाब सत्र रखा जिसमें बच्चों के सवालों का उत्तर दिया ।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डा० प्रेरणा राय ने अभिनव त्रिपाठी जी को बच्चों के मार्गदर्शन हेतु अपना क़ीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।