गाजीपुर : करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मानसपुर पहदरिया में मंगलवार को हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर ओमप्रकाश राजभर समेत कुल 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जहूराबाद विधायक व सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर कोई हमला नहीं हुआ था। दोनों पक्षों की तहरीर पर 16-16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है। दूसरे दिन भी यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। लोगों की नजर अब पुलिस कार्रवाई पर टिकी हुई है।
जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को पहदरिया गांव के 16 युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, फेफना विधायक संग्राम यादव व भारी संख्या में कार्यकर्ताओं संग धरने पर बैठ गए थे। पुलिस के काफी अनुरोध व 24 घंटे में कार्रवाई के आश्वासन पर माने और देर शाम धरना समाप्त किया। इधर दूसरे पक्ष की ओर से बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रतिनिधि व भारी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता भी पहुंच कर निष्पक्ष जांच की मांग किये। उनका आरोप था कि ओमप्रकाश राजभर चरागाह की जमीन पर कब्जा करा रहे थे। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस 32 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के 16-16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।