गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

10 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व रामचंद्र शर्मा

मुहम्मदाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रख्यात समाजवादी चिंतक और अगस्त क्रांति में सक्रिय रूप से भागीदार रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामचंद्र शर्मा की 10वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव लौवाडीह में मनायी गयी।इस मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमे सभी वक्ताओं ने श्री शर्माजी के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला।सभा की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने श्री शर्माजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद पुष्पार्चन कर किया।

इसके बाद सभा मे सभी लोगो ने बंदे मातरम गीत और राष्ट्रगान गाया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस जगह अपने पूर्वजों शहीदों और सेनानियों को याद न करे वहां का जीवन व्यर्थ है लेकिन ग़ाज़ीपुर की यह विशेषता है कि वह पूर्वजो शहीदों और सेनानियों को मान सम्मान देने की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।बालियां और ग़ाज़ीपुर आजादी की लड़ाई में सर्वप्रमुख भूमिका निभाया है।शर्माजी जैसा व्यक्तित्व इतने दूर कलकत्ता में जाकर अपने परिवार का मोह त्यागकर देश के लिए जीवन लगा दिया।उन्होंने कहा कि बड़े भवनों में रहने वाले लोग की अपेक्षा झोपड़ी के लोगो ने इस देश की सेवा की है।यह क्षेत्र रामचंद्र शर्मा और रामबहादुर विवेकी राय जैसी प्रतिभाओं से परिपूर्ण रहा है इसलिए मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं।उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों के लिए समर्पित है यहां प्राकृतिक खेती का केन्द्र बनेगा।उन्होंने शर्माजी की स्मृति में एक पार्क बनाने के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की।विशिष्ट अतिथि श्रीमती अलका राय ने कहा कि श्री रामचन्द्र शर्मा जी का बहुत योगदान रहा है।आने वाली पीढियां इनके योगदान को याद करके इनसे प्रेरणा लेंगी।मुख्य वक्ता डॉ व्यासमुनि राय ने कहा कि आज श्रीरामचंद्र शर्मा का का निर्वाण दिवस मनाया जा रहा है जिसके लिए सभी नौजवान प्रसंशनीय है।और आने वाली पीढियां इससे प्रेरित होंगी। इन्होंने
मुख्यवक्ता ने कहा कि
इस मौके पर भांवरकोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना बाराचवर ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य अनिल राय मुन्ना रविन्द्र नाथ राय सतीश राय हिमांशु राय राजेन्द्र राय विमलेश राय राधेश्याम राय श्यामराज तिवारी विश्वमोहन शर्मा विनोद राय आत्मेश मिश्र उपेंद्र राय आदि उपस्थित रहे।सभा का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय और अध्यक्षता कमला राय और आभार सेनानी पौत्र ग्राम प्रधान रविशंकर राय संजू ने ज्ञापित किया।