गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में करियर काउंसिलिंग का आयोजन 22 जून को

करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में करियर काउंसलिंग का आयोजन 22 जून को सुबह दस बजे होगा। काउंसलिंग में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ अन्य विद्यालयो के छात्र छात्रा व अभिभावक हिस्सा ले सकते है। जो साथ मे आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।काउंसलिंग में छात्र-छात्राओं अपनी बात और विभिन्न जानकारियां हासिल कर सकते है। जिसमे मुख्य अतिथि व कैरियर काउंसलर की भूमिका आईआईटी दिल्ली के प्रो0 कीर्ति ध्वज होंगे।जो आईआईटी और नीट व इंजीनियरिंग मेडिकल से सम्बंधित जानकारी देगे।
डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के निदेशक हर्ष राय विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों को अगर करियर में कोई कंफ्यूजन हो तो वह अपने लक्ष्य को नहीं पा सकते हैं, लेकिन अगर छात्र को अच्छे करियर काउंलसर की ममद मिल जाती है तो वह अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच सकते हैं।