गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

कैरियर काउंसलर प्रो0 कीर्ति ध्वज ने छात्र – छात्राओ के जिज्ञासा इस प्रकार शांत किया

गाजीपुर।मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में बुधवार को आई आई टी दिल्ली के प्रोफेसर कीर्ति ध्वज ने बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों से सीधा संवाद किया।इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख मुख्य अतिथि प्रोफेसर कीर्ति ध्वज और निदेशक हर्ष राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर डालिम्स सनबीम की रिचा शाह.ओंकार पाण्डेय. सत्यम राय.अर्चना यादव. खुशी मौर्य.अवनी राय.सौम्या राय.सुहैल अंसारी. त्रिशा वर्मा ने उनसे कई प्रश्न किये जिसके जबाब में उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नही होता।उच्च लालसा और कठिन मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है।उन्होंने कोचिंग प्रणाली को बच्चों के लिए घातक बताया।कहा कि कोचिंग से बच्चे अपना एडमिशन तो करा लेते है लेकिन विषय का गहराई से अध्ययन न होने के कारण आगे काफी परेशानी होती है।उन्होंने कहा कि बच्चे सेलेबस के अनुसार स्कूल में अच्छी पढ़ाई करे।इसके अलावा बच्चे अच्छे कोचिंग के बजाय अच्छा स्कूल चुने तो राह आसान हो जाएगी और उच्च शिखर को छू सकेंगे।कोचिंग सहायता कर सकती है लेकिन सफलता नही दिला सकती।नीट आई आई टी में कौन बेहतर है इस पर उन्होंने कहा कि जिस तरफ आपकी रुचि हो उसे चुने।आपका सपना आई आई टी हो लेकिन जब आप सफल न हो तो निराश न हो और इसका विकल्प चुने।उन्होंने बच्चों से कहा कि न तो अभिभावक न ही कोई अन्य यह निर्णय ले सकता है कि आप किस क्षेत्र का चुनाव करते है इसका निर्णय केवल आपको करना है।अगर कोई नौकरी नही मिली तो यह निर्धारित करे कि किस प्रकार आप पैसा कमा सकते है और अपनी फैमिली को सभी सुख सुविधाए प्रदान कर सकते है।उन्होंने कहा कि गोल एक होता है उसे प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करे लेकिन जब आप को लगे कि उसे हासिल नही कर सकते तो गोल बदल लें।उन्होंने कहा कि आई आई टी में सफल युवा काफी संख्या में सिविल सेवाओ में चुने जाते है।

इस मौके पर अमित राय. मुकेश राय. मिंकू राय.विकास राय.गुड्डू राय. टुनटुन राय.कृष्ण कुमार पाण्डेय. अवनीश राय.दिवाकर पाण्डेय समेत सभी छात्र छात्राएं एवं सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।