गाजीपुर :जनपद के प्रख्यात समाजसेवी व यूटुबर ब्रजभूषण दुबे को
7 जुलाई को दिन में 11:45 बजे ब्रज भूषण दुबे के यूट्यूब चैनल Brajbhushan Markandey पर पूर्व जिलाधिकारी के0एम0 पांडे के साक्षात्कार का एक वीडियो डाला गया जिस पर लगभग 5 बजे गोविंद क्रिएशन नामक आईडी से तीन कमेंट आए।
पहला कि-
10/7/2022 को तूं घर नहीं रहेगा मुझे बता या तो उदयपुर कांड वाले की वीडियो डिलीट कर।
दूसरा कमेंट आया कि, मैं आ रहा हूं गाजीपुर।
तीसरे कमेंट में लिखा गया कि-
तुझे मैं 10/7/2022 को मार दूंगा। मैं सुल्तान हूं देख ब्रजभूषण।
मैसेज आने के बाद ब्रज भूषण दुबे ने कमेंट का स्क्रीनशॉट लेते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के व्हाट्सएप पर पूरी सूचनाएं दिया इसके साथ ही स्क्रीन शॉट और अन्य सूचनाएं साइबर सेल के प्रभारी को भेजा।
पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष शादियाबाद को आदेशित किया फिर 7 जुलाई की रात्रि 10:10 पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 506 एवं 507 के तहत जान से मारने की धमकी देने वालों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया।
बताते चलें 30 जून को दोपहर लगभग 1:30 बजे साकिब अहमद नामक किसी व्यक्ति ने उदयपुर की घटना को उठाए जाने पर ब्रज भूषण दूबे का सर कलम करने की धमकी दिया था जिस पर श्री दुबे द्वारा ट्वीट किए जाने के क्रम में यूट्यूब इंडिया और गूगल से आरोपी के बारे में समस्त सूचनाएं मांगी पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के स्तर से मांगी गई है।
ब्रज भूषण दुबे ने कहा कि इस मामले को लेकर हम चुप नहीं बैठेंगे।
धमकी देने वालों से लेकर उनके पीछे जिन लोगों का हाथ है उन्हें भी बेनकाब करने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आईटी एक्ट के कमजोर होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और एक व्यक्ति दर्जनों और सैकड़ों आईडी बनाकर विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध कर रहा है।
इस घटना को लेकर समग्र विकास इंडिया के गुल्लू सिंह यादव, कुंभनाथ जायसवाल, सनाउल्लाह सन्नै भाई, बंसराज यादव, सोभनाथ यादव, शेख शाद ,विवेक कुशवाहा ,कैप्टन योगेंद्र यादव, हसन अब्दुल्ला ,मनोज तिवारी ,कमला यादव आदि लोगों ने रोष प्रकट करते हुए प्रशासन से अनुरोध किया कि ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके |