(गाजीपुर)विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा के भांवरकोल मंडल इकाई द्वारा मौन पद यात्रा सोनाड़ी से अवथही तक माँ भगवती के प्रांगड़ में पहुंचकर समाप्त हुई।वहां कार्यकर्ताओ ने भारत माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा कि अखंड भारत का विभाजन इस देश के लिए किसी त्रासदी से कम नही था लेकिन जिन्ना जैसे स्वार्थी लोगो के कारण अंग्रेजो ने इसका लाभ उठाते हुए भारत माँ के दो टुकडे कर दिए ।इस अवसर पर रविन्द्र नाथ राय विमलेश राय संजू राय सतीश राय विनोद राय भानुप्रताप राय डब्लू राय आदि मौजूद रहे।