गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर शिक्षा/रोजगार

76वां स्वतंत्रता दिवस :आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

भांवरकोल: क्षेत्र के आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। झंडात्तोलन होते ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चे तिरंगा के साथ भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए।कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारियों की मौजूदगी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण विद्यालय के निदेशक इन्द्रसेन राय ने किया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से विद्यालय का प्रांगण गूज उठा।

इस अवसर पर शानदार परेड, समकालिक मार्च पास्ट के साथ देशभक्ति की भावना को बढ़ाया गया।

सभी ने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया

संकल्प सिद्धि का परिणाम है स्वतंत्रता

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक इन्द्रसेन राय ने कहा कि स्वतंत्रता संकल्प सिद्धि का परिणाम है। आज एक दूरदर्शी नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर एवं बहुआयामी विकास कर रहा है। आज हमारे अभ्युदय का दिन है, आज ही के दिन हमारा देश परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त होकर एक नई राष्ट्र शक्ति के रूप में उभरा। हमारा देश हमेशा दुनिया के विकास के दृष्टिकोण से ही कार्य करता है । सभ्यता के प्रारंभ से ही वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलते हुए हमने दुनिया को एक परिवार माना है। हमारे तिरंगे का संदेश भी शौर्य, सच्चाई और समृद्धि के साथ साथ प्रगतिशीलता का है। मानव मूल्यों एवं सांस्कृतिक विरासतों के संवर्धन एवं संरक्षण तथा राष्ट्रीय संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग एवं राष्ट्रीय के प्रति प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से ही हम देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं।इस अवसर पर पूर्व कैप्टन परमहंस राय, अभय नारायण राय,ओमकार नाथ राय, मानसमणि राय, भानुप्रताप राय ,दिवाकर राय आदि लोग थे