मुहम्मदाबाद: डॉक्टर शिवपूजन राय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद में पूर्व विधायक अलका राय के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फल एवं जूस का वितरण मरीजों के बीच किया गया इस अवसर पर फल वितरण के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक अलका राय के पुत्र पियूष राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सितंबर माह को सेवा माह के रूप में मनाने का निर्देश दिया है और इसी क्रम में संयोगवस आज पूर्व विधायक अलका राय का जन्म दिवस है इसी को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया भारतीय संस्कृति में फल फूल का विशेष महत्व है हमारी शुभकामना है कि यह भर्ती सीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद में फल वितरण कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष राय कार्यक्रम प्रबंधक संजीव गुप्त का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर प्रमुख रूप से रविंद्र राय जिला मंत्री सतीश चंद्र राय शशांक शेखर राय प्यारे मोहन यादव सौरभ राय मनीष जायसवाल लोकेश राय आदि प्रमुख रहे