दिलदारनगर निवासनी डॉक्टर एस के मौर्य ने अपने विकलांग अमित मौर्या बच्चे के जन्मदिन को मनाने का एक नायाब तरीका अपनाया हैl सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुरकी खुर्द में स्थित शम्स मॉडल स्कूल मैं अपने निवास स्थान से लगभग 50 किलोमीटर दूर चल कर अचानक बिना किसी सूचना दिए बच्चों में फल का वितरण कियाl फल पाकर बच्चे खुशी से झूम उठेl
स्कूल के संयोजक जय प्रकाश प्रजापति ने स्वागत करते हुए ;इस अनोखे कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि संसार में नेक कार्य करने वालों की एक लंबी कतार है! लेकिन इसकी गिनती कम की जाती है!
इस अवसर पर डॉ एस0के0 मौर्य ने अस्पष्ट कहा मेरा किसी मस्जिद; मंदिर से आस्था नहीं है lलोगों की सेवा ही मेरा सच्चा धर्म है lऔर मैं हमेशा बिना सूचना के लोगों के बीच पहुंचकर इस तरह का कार्य करती रहती हूं l
इस अवसर पर डॉक्टर जय मंगल सिंह,; राधे मोहन ; ललिता देवी; महिमा प्रजापति; संध्या खरवार ;सारा जावेद; नाजिम रजा ;लवली कुशवाहा ;सुषमा यादव ;पंकज यादव ; विनोद ,योगेंद्र मुख्य रूप से उपस्थित थे! प्रधानाचार्य राजदा खातून ने इस कार्य के लिए धन्यवाद प्रस्तुत किया l