अपराध गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

साइबर सेल की सक्रीयता से ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों के अकाउंट में वापस आए पैसे

ग़ाज़ीपुर । पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के आदेशानुसार साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध के 10 आवेदकों के कुल 249000.00 रुपये वापस करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। वही आपको बता दे कि ग़ाज़ीपुर में अपराध व साइबर अपराध के विरुद्ध में चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में प्राथना पत्रो पर प्रभारी साइबर से उ०नि० वैभव मिश्रा मय टीम के साथ 15 जुलाई से अब तक 10 ऑफलाइन / ऑनलाइन आवेदक के प्राप्त प्राथना पत्रो पर कार्यवाही करते हुए कुल 249000 रुपये वापस कराया गया।

शिकायत कर्ता..
1- अखिलेश बिन्द पुत्र छन्नू बिन्द निवासी सौरी थाना शादियाबाद- 50000
2- अर्पित सिंह कुशवाहा पुत्र श्री राम हंस कुशवाहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 10000
3- रामयश यादव पुत्र श्री राम लच्छन यादव निवासी थाना भुड़कुड़ा 30000
4- जय प्रकाश पांडे निवासी भुड़कुड़ा 60000
5- जय प्रकाश श्रीवास्तव वासी शादियाबाद 10000
6- शैलेंद्र यादव निवासी सैदपुर 5000 का रुपये वापस किये गए