गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

छात्र का सिर ट्रेन के सिग्नल में टकराने से मौत

गहमर/गाजीपुर: पटना-नई दिल्ली रूट पर गहमर स्टेशन के पास ट्रेन के गेट पर खड़े छात्र का सिर सिग्नल पोल से टकरा गया।
तेज रफ्तार ट्रेन में सिर टकराने के बाद युवक नीचे गिर गया। जीआरपी ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि सिर में गहरी चोटें लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना देकर अस्पताल बुलाया। परिजनों के अनुसार वह स्कूल जा रहा था और ट्रेन में उसके साथी भी थे। वहीं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।