गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज परिसर में 21,22सितम्बर को रोजगार मेला का आयोजन

गाजीपुर:जनपद के प्रमुख संस्थानों में शुमार सत्यदेव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में नौकरी का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। आगामी 21 सितंबर और 22 सितंबर को टीपीआई कमपोजिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड , ओरगदम चेन्नई के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।इस प्लेसमेंट में प्रदेश के 2018 से 2022 तक के सभी पॉलिटेक्निक ,आईटीआई छात्र भाग ले सकते हैं ।टीपीआई कंपोजिट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एचo आर o टीम के अनुसार ,कंपनी को लगभग 200 ट्रेनीज की आवश्यकता है। जिन्हें उनके परफॉर्मेंस के आधार पर आगे परमानेंट किया जाएगा । टीo पी o आईo मल्टी नेशनल कंपनी है ,जो विंड ब्लेड के निर्माण का कार्य करती है! इसका मुख्यालय स्कॉट्सडेल एरीजोना में है । इसमें भाग लेने के लिए, रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर ओपन किया गया है।गाजीपुर के अतिरिक्त अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए 21सितंबर को भी रजिस्ट्रेशन रहेगा ।

सत्यदेव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गाजीपुर गाजीपुर के कार्यालय में आ करके संपर्क कर सकते हैं ।उनके लिए संपर्क के नंबर दिए जा रहे हैं ।। 7049 05310, 770 490 5312, 6386 93401।।सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेज गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने इस रोजगार के अवसर को पॉलिटेक्निक और आईटीआई पास छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर बताया है।