गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर धर्म/आस्था पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित ,नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित।

भांवरकोल- पहला कदम सेवा संगठन की ओर से भदौरा स्थित बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में बुधवार को एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छह छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में इस संगठन के माध्यम से उत्साही युवकों द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है ।इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र के विकास में काफी मदद मिलती है। पिछड़े इलाके में इस तरह के पहले आयोजन पर काफी भीड़ रही ।इस अवसर पर संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पहला कदम सेवा संगठन के अध्यक्ष आशीष कुुशवाहा ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को संपूर्ण स्वास्थ्य, संपूर्ण शिक्षा ,संपूर्ण विकास तथा संपूर्ण भ्रष्टाचार मुक्त बनाना संगठन का उद्देश्य है ।उनका यह प्रयास प्रथम है और प्रथम प्रयास की कार्यक्रम में ही लोगों का उत्साह देख उनका संगठन अपने उद्देश्य में सफलता के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है। इस अवसर पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सहरसपाली बलिया द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया,

इसमें लगभग 500 लोगों की आंखों की जांच व नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई जांच उपरांत 100 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी गई ।शिविर में उपस्थित चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के इच्छुक लोगों को 16 नवंबर को बस द्वारा नेत्र चिकित्सालय ले जाया जाएगा ,जहां 17 नवंबर को आंख का आपरेशन किया जायेगा।ऑपरेशन एवं दवा भोजन आदि की व्यवस्था निशुल्क चिकित्सालय द्वारा की जाएगी ।रोगी से केवल बस किराया भाड़ा ही लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत कक्षा 10 की छात्रा सलोनी राजभर ,कक्षा 9 के छात्र विजय कनौजिया, कक्षा आठ के अभिषेक राजभर ,कक्षा सात की सृष्टि यादव ,कक्षा 6 की कार्तिकेय कुशवाहा तथा कक्षा 5 के छात्र पीयूष गिरी को प्रथम पुरस्कार स्वरूप स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरो मशीन तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।इसके अलावा द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ ही ग्लोब तथा पंचम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को मेडल के अलावा शब्दकोश देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के अलावा पूर्व विधायक उमाशंकर सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक विजय राजभर ,पीसीएस परीक्षा के पी ई एस के लिए चयनित ओम प्रकाश यादव के अलावा उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना के अलावा एबीपी न्यूज़ प्रोडक्शन श्वेता राय ने संबोधित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक रामसेवक राजभर तथा संचालन रोहिणी रमन पांडे तथा सोमनाथ सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। आगंतुकों के प्रति आभार संगठन के अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने ज्ञापित किया।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)