गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

भारतीय लेखा कार्यकारी परिषद समिति में शेरपुर के वरुण कुमार राय बना सदस्य

गाजीपुर: भारतीय लेखा परिषद का 44वा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित किया गया। भारतीय लेखा परिषद उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी व मध्य पांच क्षेत्रों में बटा है। इस सम्मेलन में क्षेत्र स्तर पर कार्यकारिणी समिति हेतु चुनाव कराया गया जिसमे पूर्वी क्षेत्र जोकि बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिसा, असम, अरूणांचल प्रदेश समेत अन्य पूर्वी राज्यों का नेतृत्व करता है।

प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष दो पदों हेतु चुनाव कराया जाता है जिसका कार्यकाल तीन वर्ष का होता है। इस वर्ष पूर्वी क्षेत्र से शेरपुर कलां, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी वरुण कुमार राय पुत्र रमेश चंद्र राय को पूर्ण बहुमत से चुना गया है। वरुण इस क्षेत्र में 52 वोट पाकर प्रथम स्थान पर रहे जबकि प्रो. मानस नस्कर, प० बंगाल ने 48 वोट पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वरूण काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बी.कॉम (ऑनर्स) व एम. कॉम के पश्चात यूजीसी जेआरएफ उत्तीर्ण करके वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विद्यालय, वाणिज्य विभाग से अंतराष्ट्रीय व्यवसाय में शोध कार्य कर रहे हैं। इस दौरान इनके कई शोध पत्र एबीडीसी, स्कोपस एवम वेब ऑफ साइंस सूचिबद्ध अंतराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं। बताते चले की कार्यकारिणी समिति के सदस्य भारतीय लेखा परिषद के महत्वपूर्ण निर्णय में अहम भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर उनके शोध पर्यवेक्षक प्रो. मदन लाल, विभाग के अन्य शिक्षकों, पटना शाखा के सचिव डॉ. धरेन कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार राय एवं अन्य सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।