मुहम्मदाबाद :क्षेत्र के बैजलपुर गाव स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर (महादेवा)परिसर में 7 नवम्बर को देव दीपावली के अवसर पर शाम 4 बजे 51 हजार दीपदान का आयोजन किया गया है। मन्दिर के मुख्य पुजारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह हर साल देव दीपावली के दिन दिपदान का कार्यक्रम रखा जाता है। और विश्व कल्याण के लिए किया जाता है।क्षेत्र के समस्त शिवभक्तों से अनुरोध किया कि महाउत्सव में उपस्थित होकर एक एक दीपक जलाकर अपने देश को अखंडता की तरफ अग्रसर होने की कामना करे। वही देर शाम में भक्ति जागरण व झांकी का कार्यक्रम का आयोजन होगा।
(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)