मुहम्मदाबाद नगर स्थित अग्रवाल टोली में श्रीराधाकृष्ण मन्दिर में जन्माष्टमी धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है।जिसमे बांके बिहारी श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर श्रद्वालु नर व नारियों की भीड़ उमड़ी हुई है।इस मौके पर कलाकारों द्रारा राधा कृष्ण के भजन “कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण बासुदेवाय”,,काहे तेरी अंखियो में पानी,
कृष्ण दीवानी मीरा,कृष्ण दीवानी,भजन से पूरा मंदिर परिसर कृष्णमय हो गया।मध्यरात तक पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहेगा।मुहम्मदाबाद नगर के सैकड़ो श्रद्वालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में मध्य रात तक उमड़ी रहेगी। सुबह से देर रात तक मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का दौर जारी रहेगा।इस प्रकार पूरा नगर भक्ति की सरिता में डूब गया है। जय राधा-जय श्रीकृष्ण के जयकार से अग्रवाल टोली गुंजायमान हो गया है।