ताज़ा खबर

युवती के अपहरण के आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल

सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने युवती के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। नगर के वार्ड 4 स्थित वीर अब्दुल हमीद नगर निवासी सुजीत कुमार पुत्र प्यारेलाल के खिलाफ एक युवती को बहला फुसलाकर भगाने का मामला था। जिसमें उसके खिलाफ परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज पवन यादव ने रौजा द्वार के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।