मुहम्मदाबाद: नगर स्थित महाकाली मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ व श्रीराम कथा में प्रख्यात गायक आरजू अंचल की टीम ने भजनों के माध्यम से जलवा बिखेरा। श्री राम विवाह के बाद जागरण का भजन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें आरजू अंचल ने आजु जनकपुर के मड़वा बड़ा सुहावन लागे जैसे ही शुरुआत किया जय श्रीराम के नारों से गूंज गई पूरी महफिल इसके बाद बमबम बोल रहा है काशी व महाकाली मां के कई भजन गाये , मऊ घोसी से आई गरिमा सिंह ने निमिया की डाढ़ी मैया, दुबरिया ए माई गा कर खूब जमाया सुधीर यादव सोनू और आरजू अंचल ने मिलकर मैया रानी छोटे मंदिरवा गाकर पूरी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया रमन बाबू ने भी माता रानी के गीत सुनाए महाकाली मंदिर के अध्यक्ष ने सभी कलाकारों को अंग वस्त्र प्रदान किया मंदिर के पुजारी मुकेश जी ने ने सब का आभार व्यक्त किया