गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

करीमुद्दीनपुर: न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक में पाँच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण सम्पन्न

(गाजीपुर): करीमुद्दीनपुर क्षेत्र स्थित न्यू ब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय प्रगतिशील स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ। शिविर में विद्यालय के प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षित किया गया।
शिविर के दौरान स्काउट अखिलेश यादव दिवाकर तिवारी व ज्योत्शना बिंद ग ने प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड के नियम से अवगत कराया। इस दौरान झंडा गान, ध्वज शिष्टाचार, फ्लैग मार्च व टोली विभाजन ,व्यायाम, बेटी बचाओ अभियान ,स्वच्छता अभियान के बारे बताया गया।

प्रशिक्षण के अंतिम दिन बच्चों को बिना बर्तन के भोजन, मीनार निर्माण, तम्बू व पुल निर्माण आदि की बारीकियों को सिखाया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी-अपनी टोली में बिना गैस स्टोव के भी स्वादिष्ट कई प्रकार के स्वादिष्ठ भोजन बनाया।
विशिष्ट अतिथि एसआई श्रीकांत यादव विद्यालय के प्रबन्धक दामोदर प्रसाद , प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता रमेश चन्द्र राय ,डॉ0 रविन्द्र नाथ राय, डिम्पल राय, भोला यादव ,हृदयनारायण राय
सहित अन्य अतिथियो ने सभी टोलियो का निरीक्षण किया और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
प्रशिक्षण शिविर में 18 टोलियां बनाई गईं थी और प्रत्येक टोली में करीब 10 प्रशिक्षु थे।अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे छात्रा प्रीति यादव ,प्रियंका यादव सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।वही दिव्या रानी और निशा ने स्वागत गीत गाकर आगंतुकों का स्वागत किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य अवधेश राय प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों से कहा कि ऐसे कार्यक्रमो में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए विद्यालय सहित पूरे गांव एवं समाज का नाम रोशन करने का कार्य करें। इस मौके पर विद्यासागगर यादव, शैलेश राय, हरेराम यादव, राकेश कुमार ,सन्तोष राय, शिवम गुप्ता, दिनेश चौरसिया, अंकित राय, भावना, शिवानी आदि लोग मौजूद रहे।