मुहम्मदाबाद: क्षेत्र के चन्दनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में शुक्रवार को वर्ष का अंतिम दिन स्कूल में बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओ ने न्यू ईयर का जमकर जश्न मनाया। सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाईया दी। सभी ने नव वर्ष 2023 का स्वागत किया।
डाइरेक्टर नवीन कुमार राय ने कहा कि नव वर्ष के प्रारंभ में कुछ अच्छा करने का संकल्प लेकर अंत तक उसे पूर्ण करने का पूरा प्रयास करे। आगे कहा कि आने वाले समय मे विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में गति प्रदान करेंगा।
प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने कहा कि नव वर्ष प्रतीक नई उमंग व नए उत्साह का प्रतीक है। इस अवसर पर नव वर्ष मुबारक की शुभकामनाएं दी और बच्चे शिक्षको ने स्कूल परिचय लिखा स्लोगन के साथ ढ़ेर सारे गुब्बारे उड़ाए।