मुहम्मदाबाद : तहसील स्थित ए के इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल में बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। देशभक्ति गीतों पर विद्यालय के विद्यार्थी झूम उठे।
प्रबंधक नेहाल अहमद खान ने संविधान निर्माण के सम्बंध मे विस्तार से जानकारी देते हुए भारत को विश्व मे अग्रगण्य बनाने का आहवान किया।
और सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामना देते हुए राष्ट्र निर्माण एवं उत्थान हेतु संविधान के नियमों के पालन तथा राष्ट्रीय संपत्ति के संरक्षण पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत आए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रगट प्रधानाचार्य अभिषेक राय ने किया।इस अवसर पर आलोक मिश्रा ,मनोज ने भी झंडारोहण के महत्व को विस्तार से प्रकाश डाला ।