मुहम्मदाबाद:स्वास्थ्य मंत्रालय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित कर रहा है इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्त आशा बहुओं के माध्यम से गर्भवती माताओं के स्वास्थ संबंधी देखभाल उनका रजिस्ट्रेशन पंजीकरण टीकाकरण तथा बच्चों के नियमित टीकाकरण एवं संचारी रोगों के रोकथाम के लिए भी कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं जिनका रिकॉर्ड अब तक मैनुअल विधि से रजिस्टर पर दर्ज करना होता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया नारे के बाद से स्वास्थ मंत्रालय भी स्मार्टफोन के माध्यम से आशा बहू को स्मार्ट करने का अभियान चला रहा है ।
ताकि पंजीकरण एवं टीकाकरण का रिकॉर्ड अपने मोबाइल के माध्यम से अपडेट कर सकें इसी को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के ट्रामा सेंटर मोहम्मदाबाद पर दूरदर्शन आकाशवाणी संवादाता श्रीराम राय कमलेश के हाथों कुल 31 आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया इस अवसर पर पांच दिवसीय आशा बहुओं का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष कुमार ने कहा कि आशा बहू अब स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित कवच ऐप को डाउनलोड कर स्वास्थ संबंधी सभी आंकड़े अपने मोबाइल में अपडेट रख सकेगी तथा विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण को भी मोबाइल के माध्यम से प्राप्त करते रहेंगे इसी उद्देश्य से आज पांच दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है।
(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)