मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के सुरतापुर स्थित चन्दनी पब्लिक स्कूल में सोमवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ सहपाठियों को विदाई पार्टी दी। इस अवसर पर गुरुजनों ने छात्रों को उपहार देकर सम्मानित कराया।
विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने वक्तव्यों में छात्रों को परिश्रम करने के लिए सदा तत्पर रहने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार राय ने कहा कि कर्मशील व्यक्ति कभी भाग्य को नहीं कोसते। वे फल की इच्छा किए बिना परिश्रम करते हैं। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए गए है ।अगर अनुसाशन को ध्यान में रखकर ईमानदारी से पढ़ाई करे। तो उसे लक्ष्य की सफलता आसानी प्राप्त हो जाती है।साथ ही साथ विधार्थियों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने कहा जीवन में परिश्रम का पथ कभी न छोडने का संदेश दिया। बच्चों को शुभाशीष देकर परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री, अब्राहम लिंकन, कालीदास, विलियम शेक्सपियर आदि के दृष्टांत देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। शिक्षक अरविंद राय ने भी गुरूओं का आशीर्वाद लेकर आगे बढने के लिए प्रेरित किया व आगामी परीक्षाओं में सभी विद्यार्थियों को शानदार अंकों से उत्तीर्ण होने का आशीर्वाद भी दिया।
इसके पूर्व भावभीनी विदाई कार्यक्रम में विधार्थियों ने केक काटा।और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्कूल की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मधाई सरकार, संजीव कुमार गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता अजय पांडेय, अमरनाथ राम, नंदिनी गिरी, दीपामाला ,आयुष पांडेय, निधि यादव, कृति पाल, आकृति शर्मा, शिवानी राय, सहित अन्य विद्यार्थीगण मौजूद रहे।