गाजीपुर । जंगीपुर थाना क्षेत्र का जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकाठिया गांव में शुक्रवार की देर रात नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी सहित रेप का मामला सामने आया हैं। लड़की के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर शनिवार के दिन जेल भेज दिया। जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठिया गांव निवासी दरश यादव पुत्र गोलू यादव शुक्रवार की रात शौच करने गई गांव की ही क्लास 9में पढ़ने वाली लड़की के साथ छेड़ छाड़ सहित रेप कर मौके से फरार हो गया।लड़की जैसे तैसे घर पहुंची और पुरी बात परिजनों को बताई। लड़की के परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंचकर गोलू के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष जंगीपुर अशोक मिश्रा मय पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर युवक को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। शनिवार की सुबह उसे जेल भेज दिया। इलाके में दिन भर इस घटना की चर्चा होती रही ।