गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को किया याद, दी श्रद्धांजलि

भावरकोल : क्षेत्र के मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर प्रधानाचार्य विनय राय ने कहा कि अमर शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों को हमेशा सम्मान देना चाहिए और उनके बताए गए रास्तों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ युवा पश्चिम की संस्कृति को अपना रहे हैं। वेलेंटाइन डे मनाने की बजाय अपने माता-पिता की सेवा करना चाहिए। देश के लिए मर मिटने का जज्बा होना चाहिए। युवाओं को देश को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए। पुलवामा हमला भारतीय इतिहास का काला दिन था। जो देश और समाज मे आतंकवादी गतिविधिया विकास में बाधा उत्पन्न करता है। इस मौके पर प्रबंधक अवधेश पांडेय, उप प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति ,भगवंत यादव ,मृत्युंजय यादव, हेमंत कुमार, राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।