मुहम्मदाबाद(गाजीपुर):प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज मोहम्मदाबाद के बैजलपुर स्थित प्रख्यात सोमेश्वर नाथ शंभू शिवलिंग का दर्शन पूजन कर अभिषेक किया शिवरात्रि के दूसरे दिन बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पुनः बाबा सोमेश्वर नाथ के दरबार में पहुंचे दयाशंकर मिश्र ने कहा कि इस ऐतिहासिक मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए जो भी संभव हो सका वह हमारी सरकार के द्वारा किया जाएगा मंदिर परिसर में ही स्थित ऐतिहासिक पोखरी के अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत निर्माण के लिए जिलाधिकारी से वार्ता का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक स्थल पौराणिक और धार्मिक स्थल सदा ही हमारी पार्टी की प्राथमिकता में रहे हैं।
आयुष राज मंत्री ने पूर्व में हुए अपने विभाग के घोटाले पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि अब जो योग्य और परीक्षा पास करने वाले छात्र होंगे उन्हीं का प्रवेश आयुष विद्यालयों में किया जाएगा तथा पूर्व में सीट आवंटन तथा अवैध एडमिशन के परिपेक्ष में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है