भांवरकोल ब्लाक स्थित मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं शील्ड विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्रारा संयुक्त दिया गया। इस मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान कक्षा 9 वी के छात्र सानिया राय ,ईशा राय , अनु पांडेय,सुमित यादव और देवांश राय ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान आदर्श गुप्ता , शिवांश राय और अभिषेक राय कक्षा 8 वीं के छात्रों ने और तृतीय स्थान कुलदीप मौर्य और सूरज बौद्ध कक्षा 6 वीं के बच्चों ने प्राप्त किया । बेस्ट कप्तान का पुरस्कार सर्वेश कुमार लिपोर्ड हाउस और मन्तासा खान टाइगर हाउस की चुनी गई। स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार कक्षा 6 वीं की राजिया परवीन को मिला। बेस्ट अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।जिसमे भगवंत यादव , राजेंद्र प्रसाद, संजना राय , रामावती कुशवाहा और सम्मा परवीन शामिल रही।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनय राय ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी व प्रतियोगिताएं न केवल स्टूडेंट्स बल्कि टीचर्स के लिए भी काफी मददगार साबित होती हैं। इसलिए स्टूडेंट्स को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।इस मौके पर
विद्यालय के निदेशक संजय सिंह प्रबंधक अवधेश पांडेय, उप प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।