मुहम्मदाबाद: क्षेत्र के जयनगर स्थित रिवरडेल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने सरस्वती वंदना ,गणेश वंदना ,स्वागत गीत, लोकनृत्य बिहू, पंजाबी ,मराठी, डांडिया नृत्य पेश कर जमकर तारीफे बटोरी । आधुनिक युग मे बच्चो के बीच बढ़ती मोबाइल तथा इंटरनेट का दुष्प्रभाव को स्क्रिप्ट के माध्यम से दूर करने का संदेश दिया गया। बच्चो के द्रारा नृत्य स्कूल चले हम…., माइ नेम इज माधवी …,इंग्लिश वीइंग्लिश….बाहुबली ,छोटे छोटे तमाशे….,इक जिन्दरी…. गीत पर रंगारंग प्रस्तुति कर सभी का मन भाव विभोर कर दिया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि मृदुला सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रवज्जलित कर किया। मुख्य अतिथि संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस युग मे प्रत्येक व्यक्ति की पहचान उसकी शिक्षा से की जाती है। जब तक आप शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे तभी देश उन्नति करेगा। साथ ही अपने व्यग्तिगत जीवन मे समाज के प्रति समपर्ण की भावना लाने की सलाह दी।अंत मे बच्चो के कार्यक्रम की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि मृदुला सिंह ने कही की देश के प्रति कटिबद्धता और स्वदेशी जीवन पर बल दिया। शिस्टचार ,अनुशासन तथा नैतिक जिम्मेदारी ही विधार्थी को जीवन मे सफल बनाती है।
कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य मेघा माल्या व सेक्रेटरी वरुणनारायण सिंह ने आए हुए आंगतुको के प्रति आभार प्रगट किया। कार्यक्रम का संचालन आकाश राय व मुस्कान यादव ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्कूल में सभी शिक्षक विधार्थी व अभिभवाक मौजूद रहे।