गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना दुल्लहपुर पुलिस के द्वारा एक अभियुक्त शहाबुद्दीन अहमद पुत्र निसारुद्दीन अहमद उर्फ मारकण्डेय नि0 रामपुर पतारी नायकडीह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर जिसका तमंचा लहराते हुए पुर्व मे विडीयो वायरल हुआ था को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक अदद् तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 39/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम शहाबुद्दीन अहमद पुत्र निसारुद्दीन अहमद उर्फ मारकण्डेय नि0 रामपुर पतारी नायकडीह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।