गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर राजनीति

गाजीपुर: सपा के नये जिलाध्‍यक्ष बने गोपाल यादव

गाजीपुर। गोपाल यादव को समाजवादी पार्टी का नया जिलाध्‍यक्ष बनाया गया है। गोपाल यादव बीएचयू के छात्र नेता रहे हैं। इसके बाद वह समाजवादी पार्टी से जुड़ गये। संगठन में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य भी रह चुके हैं। सपा का जिलाध्‍यक्ष बनाये जाने पर गोपाल यादव ने बताया कि इस दायित्‍व को सौंपने के लिए सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल को धन्‍यवाद। उन्‍होने कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन को मजबूत बनाना ही मेरी प्राथमिकता है। लोकसभा 2024 के चुनाव में पार्टी की जीत के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। गोपाल यादव को जिलाध्‍यक्ष बनाये जाने पर पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, विधायक डा. वीरेंद्र यादव, विधायक ओमप्रकाश सिंह, विधायक जैकिशन साहू, विधायक मन्‍नू अंसारी, राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व एमएलसी विजय यादव, लालजी यादव, मुन्‍नन यादव, शम्‍मी सिंह, आमीर अली, दिनेश यादव, अरुण श्रीवास्‍तव आदि लोगों ने बधाई दी है।