भांवरकोल: ब्लाक मुख्यालय स्थित कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के बैनर तले रविवार को कैशपॉर के सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों, ब्याज दर, ऋण पर लगने वाले पूरे खर्च, आचार संहिता एवं शिकायत निवारण प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सतेंद्र राय व कैशपार के उप आंचलिक प्रबन्धक वन्दना सिंह क्लस्टर हेड इम्पैक्ट एंड बिजनेस प्रमुख बृजमोहन पांडेय द्रारा दीप जलाकर किया। विषय प्रवेश कराते हुए उप आंचलिक प्रबन्धक वन्दना सिंह ने कहा कि कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है जिसे सदस्यों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो। थानाध्यक्ष सतेंद्र राय ने कहा कि संस्था का कार्य काफी सराहनीय है।इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपने जीवन स्तर में सुधार के लिए एक बेहतर रास्ता मिलेगा।
बृजमोहन पांडेय ने कहा कि संस्था भारत के 6 राज्यों के 95 जिलों में काम कर रही है। इनमें 677 शाखाएं संचालित हैं। इन शाखाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोजगार सृजन करने के लिए काम कर रही है।
कार्यक्रम को एरिया रिस्क आफिसर सूर्यप्रताप सिंह व रीजनल आडिटर बृजेश कुमार चौरसिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक नितेश शुक्ला, आरती गुप्ता, हेल्थ एजुकेशन मैनेजर मनदीप सिंह और शाखा के सभी केंद्र प्रबन्धक सहित दो सौ से अधिक सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।