गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था ने जागरूकता शिविर का किया आयोजन

गाजीपुर जिला के दिलदारनगर में एक दिवसीय कैशपार माइक्रो क्रेडिट का सेंटर लीडर जागरूकता वर्कशॉप संपन्न हुआ। जिसमें महिलाओं को वित्तीय जागरूकता कम ब्याज पर ऋण बीमा डेटा सुरक्षा बच्चों के शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर संस्था के विभिन्न योजनाओं को बताया गया।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि कैशपार माइक्रो क्रेडिट कम्पनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एक गैर लाभकारी संस्था है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली समस्त महिलाओं की पहचान करना एवं प्रेरित कर उन्हें वित्तीय सेवाएं इमानदारी पूर्वक समय से तथा कुशलतापूर्वक प्रदान करना है। इसके तहत संस्था द्वारा गाजीपुर जिला के दिलदारनगर शाखा के सदस्यों को वित्तीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कैशपार माइक्रो क्रेडिट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रदत्त सदस्य के अधिकार तथा कैशपार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब महिलाओं को उनके स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकालने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्या सेंट्रल लीडर जागरूकता वर्कशॉप के मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर सचिन सिंह रहे । जिन्होंने सदस्यों को धोखाधड़ी तथा फ्रॉड की घटनाओं से बचने के बारे में बताया साथ ही कांस्टेबल रोशनी पटेल ने महिला सशक्तिकरण महिला विकास तथा बालकल्याण के बारे में उपस्थित सदस्यों के बीच अपना विचार व्यक्त किया। कैशपार के आंचलिक प्रबंधक अरविंद मिश्रा ने कहा कि कैशपार लगातार 26 वर्षों से गरीब महिलाओं को वित्तीय, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाएं देकर उनके उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहा है जिससे लाभ प्राप्त कर आज तमाम महिलाएं आत्मनिर्भर होकर समाज में एक सम्मान का जीवन यापन कर रही हैं।
वर्कशॉप में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए संस्था के स्वास्थ्य एवं शिक्षा सर्विस मैनेजर लईक अहमद ने सदस्यों को कैशपार से मिलने वाली स्वास्थ्य और शिक्षा सेवा के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान किया तथा सदस्यों को बताया कि एक नई शिक्षण संस्थान आपके ब्रांच को मिलने जा रहा है जिसे जल्द ही शाखा पर विचार विमर्श करके खोल दिया जाएगा। शाखा प्रबंधक लालबाबू उपाध्यय ने बताया कि जब तक देश की महिलाएं सशक्त नहीं होंगी तब तक देश का विकास संभव नहीं है समाज का विकास संभव नहीं है इसलिए कैशपार विशेष रूप से महिलाओं को सशक्त बनाता है एवं ऋण की सुविधा कम ब्याज पर उपलब्ध कराकर उन्हें अपने कामों को सुचारू रूप से करने के लिए आसानी देता है तथा खुशहाल जीवन जीने के लिए सहयोग करता है।प्रोग्राम में डिविजनल रिस्क ऑफिसर रूबी तिवारी जी कलस्टर हेड इंपैक्ट बिजनेस शिव शंकर मौर्य एआरओ संजय ठाकुर और लगभग 200 से अधिक सदस्य उपस्थित रही।आयोजन में सभी केंद्र प्रधान एवं सदस्यों ने भी बराबर का भाग लिया कैशपार माइक्रो क्रेडिट ने इस आयोजन में सभी सदस्यों के जलपान और आने जाने का भी व्यवस्था किया था।
इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा पर कार्यरत सभी केंद्र प्रबंधको का बहुमूल्य सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।