गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में नए शिक्षण सत्र का आगाज

मुहम्मदाबाद: क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में नए सत्र का प्रारंभ प्रधानाचार्य आशीष प्रधान ने बच्चों का तिलक लगाकर किया।इसके बाद सभी अध्यापकों ने बच्चों का तालियां बजाकर स्वागत किया।नवागत प्रधानाचार्य आशीष प्रधान ने कहा कि बच्चों को नए सत्र में नए कलेवर के साथ सीबीएससी के मानकों के अनुसार बच्चों को शिक्षा दी जाएगी।बच्चों में क्रियाकलापो का बढ़ावा दिया जाएगा और छोटे बच्चों को खेल खेल और स्मार्ट क्लास के जरिये शिक्षा दी जाएगी जिससे अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े।विद्यालय के निदेशक नवीन राय व कार्यकारी निदेशक प्रवीण पीयूष राय ने बच्चों को शुभकामनाए दी।इस अवसर पर माधव सरकार ,अरविंद राय ,दीपमाला,आशुतोष,नैनिका,मोहम्मद यूषुफ़,अंजिलेश राय,सईदा,अफसाना,पंचम आदि ने बच्चों का स्वागत किया।