भांवरकोल: क्षेत्र के आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही का 8वा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर आर्ट कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसमे टाप 20 पिक्चर घोषित किया गया ।सभी 20 विजेता छात्रों को निदेशक इन्द्रसेन राय ने मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आरंभ निदेशक इन्द्रसेन राय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रच्च्वलित कर किया।
इस मौके पर इन्द्रसेन राय कहा कि 8 वर्षो से इस विद्यालय में पठन पाठन का कार्य चल रहा है बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाना उद्देश्य है। स्कूल में शिक्षा ही नही संस्कार भी दिए जाते है।
प्रत्येक विधार्थी अपने लक्ष्य को सामने रख पढाई करे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी।उन्होने कहा कि विद्यालय सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुका है। बीते हुए पल को याद करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी। सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी वर्षो में हमारा विद्यालय चौगुनी उन्नति करेगा। हम अभिभावकों के उन सपनों को पूरा करेंगे।इस मौके पर भानुप्रताप राय,अमीर पांडा , ज्योति खरवार , तारांनुम , प्रिया,पूनम ठाकुर , शबाना , वीरेंद्र यादव
आदि उपस्थित रहे।