मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में सोमवार की सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से निकलीं चिंगारी से गांव निवासी सुरेन्द्र नाथ तिवारी का ढाई बिघा खेत जला कर राख हो गया। ग्रामिणों द्वारा डीजल इंजन के पानी से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
डेहमा मौजे में सुरेन्द्र तिवारी के खेत में विद्युत पोल लगा है। विद्युत पोल पर जम्फड बांधा गया है। जहां से अन्य गांव को बिजली सप्लाई जाती है। सोमवार सुबह उसी जम्फड से निकलीं चिंगारी ने सुरेन्द्र तिवारी के गेहूं की खड़ी फसल में जा गिरी। जिससे ढाई बीघे गेहूं की फसल को चपेट में लेकर खाक कर दिया। ग्रामिणों ने कडी मशक्कत के बाद डीजल पंप चला कर आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान द्वारा इसकी सूचना हल्का लेखपाल को दिया गया।गर्मियों में शार्ट सर्किट या अज्ञात कारणों से आग लगने की यह पहली घटना नहीं है।
आग से किसानों को लाखों का नुकसान
इससे पहले भी खास तौर पर गेहूं के खेतों में आग लगने की वारदातों के होने की सूचना है। इन आग से किसानों को लाखों का नुकसान होता है।खेतो में लगी फसल जलने के बाद किसानों की पहले से चली आ रही परेशानी में इजाफा हो जाता है।