गाजीपुर । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव क्या बिगुल बज चुका है आचार संगीता लागू हो चुकी है ऐसे में गाजीपुर की कुल आठ नगर निकायों में चुनाव और नामांकन प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है जहां एक तरफ पोस्टर बैनर भी उतारे जा रहे हैं तो वही एक 11 अप्रैल से होने वाली प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग और आचार संगीता से संबंधित सभी नियमों के अनुसार तैयारियां देखने खुद जिलाधिकारी आर्य का अखौरी सदर तहसील पहुंची उन्होंने बताया कि गाजीपुर की नगर पालिका परिषद गाजीपुर और जंगीपुर नगर पंचायत का नामांकन यहीं से होगा आपको बता दें कि गाजीपुर में कुल 8 नगर निकाय के चुनाव होने हैं जिसमें तीन नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों का नामांकन दिनांक 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगा। इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल और नाम वापसी की तिथि 20 अप्रैल और चुनाव चिन्ह आवंटन की तिथि 21 अप्रैल और गाज़ीपुर में मतदान की तिथि 4 मई को निर्धारित की गई है। जबकि मतगणना की तिथि 13 मई को होना निश्चित हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर चुका है। जिसे डीएम आर्यका अखोरी खुद मॉनिटर कर रही है।