ताज़ा खबर

स्कूल चलो अभियान की निकाली रैली

भांवरकोल /गाजीपुर। शासन के निर्देश के क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय प्रथम कनुवान गांव में सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर शिक्षा ग्रहण करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया रैली में उपस्थित शिक्षकों ने अभिभावकों से 6 से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित किया। रैली में मौजूद बच्चे नारे लगा रहे थे।आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे’‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’ ‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा’

‘घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ’ ‘लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प, यही अभियान’ ‘हम बच्चों का नारा है, शिक्षा – अधिकार हमारा है’ आदि के नारे लगाते रहे अभियान में मौजूद अध्यापकों ने घर घर जाकर दस्तक दी और अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों को जानकारी दी कि कहीं कोई बच्चा ऐसा तो नहीं जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो। अध्यापकों ने बताया कि बच्चे को स्कूल पहुंचाएं और स्कूल में उनका पंजीकरण कराने के पश्चात उसे ड्रेस निशुल्क किताब वह जूता स्वेटर और मध्य भोजन आदि सुविधा उपलब्ध होगी इस दौरान रैली के माध्यम से स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों के साथ गांव- गांव घर -घर जाकर रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया राह चलते चलते लोगों से बातचीत कर अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर ग्राम प्रधान जितेंद्र नाथ राय, नीरज राय, प्रधानाध्यापक विनोद शंकर राय, अरुण राय ,अजय राय ,फूलमती गुप्ता, रवि शंकर राय ,इंशान गुप्ता, सरिता ,श्रीकांत सागर इत्यादि के साथ सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे ।