प्रयागराज: अतीक और अशरफ हत्याकांड के तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को प्रयागराज के नैनी जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। तीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ लाया गया। इसके साथ ही प्रतापगढ़ जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बताया जाता है कि तीनों शूटरों को दोपहर 3 बजे गुपचुप तरीके से प्रतापगढ़ लाया गया है। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं हो सकी। जहां इनको कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ जेल में दाखिल किया गया। इस हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। आयोग 2 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट यूपी प्रशासन को सौंपेगा। प्रतापगढ़ जेल के जेलर राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया की सुरक्षा कारणों के चलते तीनों को प्रतापगढ़ शिफ्ट किया गया है।