गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

पूर्वांचल चेतक प्रतियोगिता में बिहार के मोतिहारी के फरहान का घोड़ा ने बाजी मारी

भांवरकोल। क्षेत्र के महेशपुर (प्रथम) गांव में आयोजित अंन्तरपा़ंतीय पूर्वांचल चेतक प्रतियोगिता में बिहार के मोतिहारी के फरहान का घोड़ा ने बाजी मारी। जबकि हरे राम मुखिया झौवा बिहार का घोड़ा दूसरे स्थान पर तथा चंद्रशेखर गोरखपुर का घोड़ा तीसरे स्थान पर  रहा। इस चेतक प़तियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुहम्मद अशफाक खां ने हरी झंडी दिखाकर प़तियोगिता का शुभारंभ किया। नाक आउट पद्धति से शुरुआती दौर में कुल 6 घोड़ों   को 3 चक्र में दौड़ाया गया। उसमें प्रथम स्थान आने वाले को सेमीफाइनल में स्थान पाया। फिर अंत में फाइनल में कुल 6 घोड़ों ने भाग लिया। जिसमें फरहान मोतिहारी बिहार के घोड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने बिजेता घुड़सवारों को टा़फी एवं फि़ज तथा ग्यारह हजार नकद देकर पुरस्कृत किया गया।दूसरे स्थान पर रहे हरे राम मुखिया के घोड़े को टा़फी कूलर तथा पांच हजार नकद तथा तीसरे स्थान पर रहे चन्द़शेखर गोरखपुर के घोड़े को टा़फी, टीबी एवं पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पूवांच्चल स्तर पर इस तरह के आयोजन से लोगों में घुड़सवारी के प़ति रूझान बढा़ है।कभी घुड़सवारी एक शान की पहचान रही।जो धीरे-धीरे बिलुप्त हो रही है। लेकिन ऐसे आयोजन से लोगों में घुड़सवारी के प्रति पुनः लोगों में उत्साह पैदा होगा । इस मौके पर अकील अहमद, शकील खां,बिकास राय पहलवान, इरशाद अहमद शकील, सहित सैकड़ों लोगों ने घुड़सवारी का लुत्फ उठाया।अन्त में इस प़तियोगिता के आयोजन मकसूद खां ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।