गाजीपुर । प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने क्षेत्र पंचायत के सबसे बड़ी पंचायत शेरपुर में गंगा नदी से हो रहे कटान एवं कटान रोधी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गंगा नदी में नाव से राम तुलाई मोजे से लेकर मुबारकपुर तक का कटान का निरीक्षण किया एवं कटान रोधी कार्य के बावत मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली ।
इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की कटान रोधी कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा हैं। इस पर कैबिनेट मंत्री ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को तत्काल निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप कटान रोधी कार्य हर हाल में सुनिश्चित करें। इस मौके पर ग्रामीणों ने रामतुलाई मौजे में 600 मीटर एवं मुबारकपुर के पास लगभग 650 मीटर कटानरोधी प्राक्कलन शासन को भेजे जाने के बावजूद निर्माण कार्य हेतु शासन से धन आवंटित नहीं होने की शिकायत की।
ग्रामीणों का कहना था कि उक्त दोनों स्थानों पर तत्काल कटान रोधी कार्य नहीं कराया जाएगा तो अगले सीजन की बाढ़ में वर्तमान में बन रहे सभी ठोकर एक एककर गंगा नदी के कटान में समाहित हो जाएंगे। इस मौके पर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में बने पेयजल के लिए लगे दो टंकियों की पाइप लाइन नहीं बिछाने की शिकायत की।
ग्रामीणों ने पूर्व में लगे कुल 4 नलकूपों के ठप होने की शिकायत की एवं पुन: रिबोर करने की मांग की।जिस पर कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उन्हें रिबोर कर शीघ्र चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस गांव के कटान से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और किसी भी स्थिति में गंगा नदी में गांव को समाहित होने से रोकने की कोशिश करेंगे । इस मौके पर डॉ राहुल राय ने कैबिनेट मंत्री को शेरपुर की पवित्र मिट्टी भेंट की जिस पर कैबिनेट मंत्री भावुक हो गए ।
उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया कि इस ऐतिहासिक गांव के अस्तित्व को बचाने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार गांव गरीब और किसानों के हितों के लिए पूरी तरह से संकल्पित है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक करोड़ घरों में शुद्ध पानी का सरकार पहुंचा रही है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ,कृष्ण बिहारी राय ,ओम प्रकाश राय, वीरेंद्र राय, पीयूष राय, जय प्रकाश राय, प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू, डॉ0 राहुल राय, दिनेश चौधरी, लल्लन राय , डॉ आलोक कुमार राय,रमेश राय राजेंद्र राय, शिक्षक मनीष राय, बालाजी राय, टुनटुन राय, विनोद राय, रविंद्र राय , शशांक राय, सतीश राय,नलकूप विभाग के मुख्य अभियंता दिनेश कुमार पौडवाल सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एसएन शर्मा ,राजेंद्र प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार, विवेक चौरसिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।