मौसी की शादी में शामिल होने परिवार के साथ आया था पंजाब से
गाजीपुर/रेवतीपुर। शहर कोतवाली के रजागंज चौकी स्थित हमीद सेतु के नीचे बुुधवार को गंगा में नहा रहे एक बालक की डूबकर मौत हो गई। बालक मौसी की शादी में शामिल होने के लिए ननिहाल आया था। कक्कन की रस्म और गंगा पूजन के दौरान हादसा हुआ। घटना से विवाह की खुशियां मातम में बदल गई।
पंजाब के कस्तुरबा सेवा मंदिर राजपुरा पटियाला निवासी मुकुल मौर्या (12) माता-पिता के साथ सुहवल गांव स्थित ननिहाल मौसी की शादी में शामिल होने आया था। दो दिन पूर्व शादी संपन्न होने के बाद ननिहाल के लोग और रिश्तेदार कक्कन छुड़ाने और गंगा पूजन के लिए रजागंज हमीद सेतु के नीचे गंगा के किनारे आए थे।
इस दौरान परिवार के लोग गंगा स्नान करने लगे। यह देख मुकुल भी स्नान करने के लिए गंगा के पानी में उतर गया। इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। यह देख परिजन शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर गंगा घाट पर मौजूद लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से बालक जब-तक पानी से बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था। वह पंजाब में ही कक्षा आठ में पढ़ता था। पढ़ने में काफी होनहार और माता-पिता का सबसे दुलारा था।