गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक

25 हजार रूपए के ईनामी बदमाश का हुआ एनकाउंटर, साथी हुआ फरार, फर्जी मुठभेड़ के आरोप में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

मौधा। खानपुर पुलिस ने मंगलवार को 25 हजार रूपए के ईनामियां बदमाश को कथित हाफ एनकाउंटर में घायल करके पकड़ लिया। हालांकि मौके से एक बदमाश फरार होने में सफल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस मामले में बदमाश की पत्नी की दुर्घटना में मौत हो गई। पूरे मामले को फर्जी बताकर परिजनों ने मृतका का शव एसपी कार्यालय के सामने रखकर काफी देर तक घेराव किया और जमकर बवाल काटा। आखिरकार मौके पर डीआईजी अखिलेश चौरसिया पहुंचे और परिजनों को समझाया बुझाया। इसके बाद उनकी कुछ मांगों को माना गया, तब जाकर जाम खत्म हुआ। इसके बाद एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस के अनुसार, खानपुर के अठगांवा मोड़ के पास भोर करीब 5 बजे सूचना के आधार पर खानपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। वहां से 25 हजार रूपए का ईनामियां बदमाश विकास यादव विक्की पुत्र रमेश निवासी मधुबन व कमलेश यादव छांगुर निवासी सादात बाइक से गुजरे। पुलिस ने उन्हें रूकने को कहा तो वो पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगे। जवाबी फायरिंग में गोली विकास के पैर में लगी। वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के एनकाउंटर की सूचना पर परिजन अस्पताल के लिए निकले। लेकिन डढ़वल गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उस सवार बदमाश की पत्नी नंदिनी को सिर में चोट लगी। जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना में परिजनों की मानें तो उन्होंने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाया। कहा कि पुलिस ने विकास को भागते हुए नहीं पकड़ा, बल्कि उसे जौनपुर के उचहुआं स्थित उसकी रिश्तेदारी से पकड़कर लाई है। यहां लाकर उसका हाफ एनकाउंटर कर दिया। नंदिनी की मौत भी आनन फानन में सैदपुर आने के दौरान हुई है। इस मामले में एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।