गाज़ीपुर न्यूज़

शिष्य और शिक्षकों के बीच होता है अटूट रिश्ता:हिमांशु राय

गाजीपुर। डालिम्‍स सनबीम स्‍कूल गांधीनगर मुहम्‍मदाबाद गाजीपुर एवम सरजू राय मेमोरियल महाविद्यालय गांधीनगर में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वपल्ली डा० राधा कृष्णन के चित्र पर। माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कालेज के निदेशक हिमांशु राय एवम प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब ने केक काटकर शिक्षक दिवस की सभी को बधाईयां दी। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम अयोजित कर सबको मंत्रमुग्‍ध कर दिया।डालिम्स सनबीम के हर कक्षा में छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ केक काट कर कार्यक्रम को और भव्य बना दिया।कार्यक्रम में एक से बढ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किये गये।सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार भी भेंट किया गया।इस अवसर पर डालिम्स सनबीम गांधीनगर के निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि शिक्षक का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है, शिक्षक ही हमें अंधकार से ज्ञान देकर प्रकाश की तरफ ले जाता है। शिष्‍यो को बढते देखकर गुरूओं को अगाध प्रसन्‍नता होती है। वर्तमान परिवेश के गुरू-शिष्‍य के परंपरा में पश्चिमी संस्‍कृत के वजह से जो गिरावट आई है, आज जरूरत है कि सारे विकृतियो को दूर कर गुरू और शिष्‍य में अटूट रिश्‍ता कायम कर देश और समाज को बुलंदियो पर ले जाया जा सकें। हिमांशु राय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम अंग्रेजी की पढाई पढते हुए भी अपने प्राचीन संस्‍कृती को न भूले और इस कैम्‍पस में गुरू-शिष्‍य परंपरा की मिशाल कायम करें।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक हिमांशु राय.प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब.कुमारी निधि सिंह.दिवाकर पाण्डेय. विनोद शर्मा. मैनेजर मिंकू राय.अमित राय.नरेन्द्र भारती.शशि भूषण राय.पूजा सिंह.नेहा राय.निधि सिंह .ज्योति. अरूण.नरायण.रागिनी.. विद्या. मुकेश मोहम्मद। मोकीम.रेशमा. रजनी.नरेंद्र. नावेन्द्र.नाजियां समेत सभी शिक्षक शिक्षिका स्टाफ एवम छात्र छात्राऐं उपस्थित रहीं।